वोट तेरा मुल्क़ की तस्वीर बदल सकता है सुन @ Dr. Deepak Sharma

 वोट  तेरा  मुल्क़ की तस्वीर बदल सकता है सुन

सोचना फिर डालना तक़दीर बदल सकता है सुन।

जो  चाहता  नस्लें  तेरी  फूलें फलें आबाद रहें
लिख्खें पढ़ें आगे बढ़ें  ख़ुशहाल हो आजाद रहें
मायूसियों से पिंड छूटे सिगरा कुनबा शाद रहे
तू सही मतदान से निज पीर बदल सकता है सुन। 

घर मिलें  सड़कें मिलें  पानी मिले बिजली मिले
भोजन मिले ईधन मिले सस्ती दवा असली मिले 
हो माफ़िया का ख़ात्मा गर्दन कटी  मसली मिले
अपने मत अधिकार से जागीर बदल सकता है सुन।

हम फ़र्श  से  ले अर्श तक आएं है  तेरे  वोट से 
ताक़त नहीं इतनी किसी में देखे हमको खोट से
अब विश्व में व्यापार होता भारत की मुद्रा नोट से
स्वर्णहार में तू वोट से ज़ंज़ीर बदल सकता है सुन।

देख  चाहता  है तरक़्क़ी  वोट तू देना तू ज़रूर
देश  रखना सबसे पहले  बाद में मज़हब हुज़ूर 
कल तुझे  ख़ुद अपने ऊपर  देखना होगा गुरुर 
तेरा फ़ैसला ही मुल्क़ की तासीर बदल सकता है सुन।

@ दीपक शर्मा 

Comments

Popular posts from this blog

किसी का हक़ किसी और को क्यूँ दिलाने पे तुली है.......@ दीपक शर्मा

जिनके दामन मे दौलत नहीं ग़म होते हैं--@ KAVI DEEPAK SHARMA

बहिन , बेटी, बीबी , माँ , न जाने क्या क्या ------- *डॉ. दीपक शर्मा *