आज की रात पूनो की रात है चन्दा
आज की रात पूनो की रात है चन्दा
देखकर जग कहेगा क्या बात है चन्दा।
सोलह कलायें करेंगी शृंगार तेरे सोलह
राधा की कान्हा से मुलाकात है चन्दा।
तेरी किरणों से गिरेगा धरा पर अमृत
सुख की,ख़ुशियों की बरसात है चन्दा।
नभ में होगा महारास सब देव देखेंगे
अश्विन पूर्णिमा एक सौग़ात है चन्दा।
खीर हर लेगी पीर सारी तेरी इन्सान
खीर की छत पर रखी परात है चन्दा।
"दीपक" हिन्दू हो तो मन से मनाओ
जैसे घर में एक उत्सव बारात है चन्दा।
@ Deepak Sharma
Comments
Post a Comment